वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग का स्मार्ट प्रीपेड मीटर शोपीस साबित हो रहा है। मीटर लगाने वाली कंपनी जीएमआर के अधिकारियों की लापरवाही से 1384 मीटर के बिल नहीं बन रहे हैं। कंपनी की ओर से उक्त मीटर की क्वालिटी चेक (क्यूसी-1 और 2) रिपोर्ट लगाने में देरी की जा रही है। इससे पिछले दो महीने से उपभोक्ता बिल के लिए उपकेंद्रों से लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय तक का चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि, यह भी शिकायत मिल रही है कि मीटर विभाग अभियंता शिकायतों पर भी कंपनी पर दबाव नहीं बना रहे हैं। नगरीय विद्युत परीक्षण खंड (मीटर) की ओर से सिर्फ वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता को क्वालिटी चेक रिपोर्ट नहीं लगाने की सूचना देकर चुप्पी साध ली गई है। वहीं, जोन में आने वाले भेलूपुर, चेतमणि, चौकाघाट, मछोदरी, राजघाट, मढौली, सारनाथ, इमिलियाघ...