गाजीपुर, जून 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर रविवार को सीएचसी पीएचसी आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1380 मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में गरीब मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्थाये करायी गयी है। इसमें कुल 1380 मरीज का इलाज किया गया। मरीजों के सेहत की जांच करते हुए दवाएं भी दी गयी। दिलदारनगर नवींन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 40 मरीजो के सेहत की जांच करते हुए नि:शुल्क दवाएं दी गयी। केंद्र प्रभारी डा. शिव कुमार ने बताया की स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मरीजो को सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया और वायरल फीवर से ग्रसित रहते थे। मरीजों को दवा देने के लिए बचाव के लिए भी सुझाव दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...