मधुबनी, मार्च 13 -- हरलाखी । अलग अलग जगहों से हरलाखी थाना की पुलिस ने कार्रवाई कर 1380 बोतल नेपाली शराब के संग चार बाइक भी जब्त कर लिया। जबकि सभी धंधेबाज मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ धंधेबाज रानीपट्टी गांव के रास्ते नेपाल से शराब लेकर आ रहा था। एएसआई प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ छापेमारी की। लेकिन पुलिस को देख धंधेबाज शराब व बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वहां 780 बोतल शराब व दो बाइक जब्त कर लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई गंगौर गांव में हुई। जहां 600 बोतल शराब व दो बाइक जब्त किया गया। यहां भी धंधेबाज फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया दोनो कार्रवाई में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में धंधेबाजों की पहचान कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...