गया, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर गया जी जिला के साथ झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई चल रही है। मद्य निषेध विभाग झारखंड और गया की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात गया जी जिले के साथ झारखंड के चौपारण और हजारीबाग इलाके में छापेमारी की। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि संयुक्त टीम ने सीमावर्ती इलाके के भंडार, परसातरी, भगहर, भरना, चोढ़ी और अंबातरी गांव में छापेमार की। इन गांवों में अवैध चुलाई शराब की भट्ठियां तोड़ी गईं। 22 हजार 500 किलो जावा महुआ को जब्त करते हुए मौके पर नष्ट कर दिया गया। 1370 लीटर चुलाई और 40 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गए। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में मद्य निषेध निरीक्षक गणेश चंद्रा, उमेश चंद्र राय, एएस...