गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1368 मरीजों के सेहत की जांच करते हुए चिकित्सकों ने दवाएं दी गयी। इसमें वायरल बुखार, शुगर, खांसी, अस्थमा, इस्नोफिलिया और सर्दी के सबसे अधिक मरीज आए। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसीएमओ सहित अन्य ने मेले का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहुंची टीम ने केंद्रों पर मरीजों का पंजीकरण सहित अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा। अस्पताल में साफ सफाई, दवा स्टोर, लैब का निरीक्षण किए। साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की जांच की। केंद्रों पर मौजूद चिकित्सकों ने मरीजों के सेहत की जांच करते हुए नि:शुल्क दवाएं दी। कहा कि ठंड का मौसम बढ़ रहा है। इसमें सावधानी बर...