रामपुर, मार्च 4 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा 1359 अभ्यार्थियों ने छोड़ दी। सुबह की पहली पाली में हाईस्कूल के 13 और इंटरमीडिएट के 841 अभ्यार्थी गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के 505 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा जनपद के 72 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा में सचल दल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अलर्ट रहे। परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। सोमवार को हाईस्कूल की संस्कृत और संगीत वादन की परीक्षा हुई जबकि इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान,गणित और चित्रकला की परीक्षा आयोजित हुई। डीआईओएस मुन्ने अली ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...