सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर तीन बाइक पर लादकर लायी जा रही 1350 बोतल शराब को सुरसंड कैंप के एसएसबी जवानों ने रविवार की रात जब्त करते हुये एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जवानों को देखते ही दो तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गये। पकड़े गए तस्कर की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रुन्नीसैदपुर निवासी चंदर पासवान के पुत्र रामबाबू पासवान के रूप में हुई है। एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक सामान्य दमेश्वर सिंह के नेतृत्व में जब्त शराब व एक अनिबंधित बाइक के साथ तीनों बाइक व गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...