लोहरदगा, फरवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डोर टू डोर भ्रमण के दौरान स्कूल प्रांगण में शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राओं सहित 135 लोगों को फाइलेरिया रोधी एमडीटी की दवा खिलाई गई। उक्त गौरतलब हो कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार एमडीए कार्यक्रम के तहत 10 से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 10 फरवरी को प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों में फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई थी। चिकित्सा अधिकारी डा संजीत आनंद ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी तक दो वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। जिसके तहत 116 बूथों में कैम्प के माध्यम से दवा खिलाई गई थी। 25 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मी एएनएम, स्वास्थ्य सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थ्...