मोतिहारी, जनवरी 11 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा बाला टोला में शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छापेमारी के क्रम में लंगड़ा चौक के पास से 15 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को स्थानीय थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान ढेकहा बाला टोला निवासी रामा महतो के पुत्र उपेंद्र महतो के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शराब तस्करी से जुड़े अन्य ठिकानों की भी जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 120 लीटर अतिरिक्त देसी शराब भी बरामद की है। इस प्रकार कुल 135 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कु...