रांची, नवम्बर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में अवैध रूप से शराब का निर्माण करने वालों पर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को विभागीय टीम ने शहर के तीन इलाकों में छापेमारी की। विभागीय टीम ने 135 लीटर महुआ शराब और 525 किलो जावा बरामद किया। टीम ने प्रदीप उरांव नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि शहर के कई इलाकों में देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है। उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार और अवर निरीक्षण प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में गठित विभागीय टीम ने सोमवार की सुबह हातमा मिसिर गोंदा, सुकुरहुट्टू और मोरहाबादी में छापेमारी की। इस दौरान विभागीय टीम ने 135 लीटर महुआ शराब के अलावा 525 किलो जावा को जब्त किया। टीम ने मिसिर गोंदा स्थित शरा...