झांसी, अक्टूबर 28 -- मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में खाद की किल्लत बरकरार है। वहीं दूसरी तरफ सनसनीखेज मामला सामने आया है। सहकारी समिति से 308 में से 135 बोरी खाद गायब हो गई। एसडीएम ने तुरंत स्टॉक मशीन कब्जे में लेकर खाद विभाग का जांच के निर्देश दिए है। विभाग के एडीसी केंद्र प्रभारी से पूछताछ की। मौके से 89 बोरियां पाई गई। जबकि 10 बारियां अलग पड़ी थीं। मऊरानीपुर सहकारी समिति पर 308 खाद की बोरियों का स्टॉक था। सोमवार को यहां जब स्टॉक चेक किया गया तो मौके पर 135 बोरी कम गई थी। कर्मचारियों ने इसकी सूचना ऊपर दी। इसके बाद विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी स्वेता साहू सहकारी समिति पहुंची। जहां उन्होंने दस्तावेजों को चेक किया। जिसमें दर्ज स्टॉक से कम खाद मौके पर पाई। इसके बाद तुरंत उन्होंने स्टॉक मशीन को कब्जे में लेकर मामले क...