सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने त्योहारों के सीजन में कस्बे के रायपुर रोड स्थित एक दूध की डेरी पर छापेमारी की। इस दौरान 200 लीटर नकली दूध व 135 किलो नकली पनीर बरामद हुआ। टीम ने पांच नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए है। सोमवार को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रायपुर रोड स्थित एक डेरी पर छापेमारी की। इसका पता लगते ही कस्बे में अन्य डेरी संचालकों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान मौके पर अस्वस्छ माहौल में रिफाइंड पामोलिन तेल एवं निम्न गुणवत्ता के दूध द्वारा पनीर का निर्माण करते हुए पाया गया। मौके पर लगभग 135 किलोग्राम पनीर को जब्त कर लिया गया। तथा एक नमूना खाद्य पदार्थ पनीर का लेते हुए शेष पनीर को मौके पर ही नष्ट कराया गय...