गोपालगंज, अप्रैल 20 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कचायकोट थाने के जलालपुर रोड कुर्मी टोला गांव के समीप से 134 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर जादोपुर थाने के जादोपुर दुखहरण गांव के सोनू कुमार व नंदकिशोर बिन हैं। जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी के तरफ से एक ही बाइक से आ रहे थे। वाहन जांच के दौरान शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...