हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- लालकुआं, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 37 वर्षीय कृपाल सिंह को हल्दूचौड़ से 59 पाउच और 26 वर्षीय हरीश सिंह मेहता को बिंदुखत्ता से 74 पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर नयाल, कांस्टेबल कुवेर राणा, मनीष कुमार, दयाल नाथ और अशोक कम्बोज शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...