गौरीगंज, जुलाई 28 -- अमेठी। संवाददाता जिले के विभिन्न विकासखंडों में कुल 133 सरकारी विद्यालय भवन जर्जर घोषित किए गए हैं। जिनमें 105 प्राथमिक विद्यालय और 28 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। राजस्थान में हाल ही में स्कूल भवन गिरने की दर्दनाक घटना के बाद अमेठी प्रशासन सतर्क हो गया है और जिले में भी ऐसे जर्जर भवनों की नीलामी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को जर्जर भवनों के आसपास न जाने दिया जाए। साथ ही यह भी कहा गया है कि जब तक नए भवनों का निर्माण या मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक बच्चों के लिए वैकल्पिक कक्षाओं और सुरक्षित स्थानों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक जर्जर भवन मुसाफिरखाना वि...