कुशीनगर, अगस्त 12 -- कुशीनगर। जिला कृषि अधिकारी डा. मेनका सिंह ने बताया कि खरीफ अभियान 2025 के अन्तर्गत किसानों को उनकी आवश्यकता का नाइट्रोजन उर्वरक समय से प्राप्त कराने के क्रम में जनपद में सोमवार को यारा कंपनी से प्राप्त 2650.00 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक में से 1325.00 एमटी सहकारिता क्षेत्र की समितियों को एवं 1325.00 एमटी मात्रा जनपद के सभी अंचलों के निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं को प्राप्त कराया गया है। इस आपूर्ति के क्रम में निजी क्षेत्र के लिए आईपीएल कंपनी की 676.00 एमटी यूरिया उर्वरक की आपूर्ति बुधवार को प्राप्त होगी। उन्होंने किसानों से अपनी मांग के अनुरूप व जोत बही के अनुसार आवश्यकतानुसार उर्वरक क्रय करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता से अधिक अथवा अत्यधिक मात्रा में यूरिया क्रय करने वाले किसानों का विवरण आईएफएमएस पो...