किशनगंज, जुलाई 28 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों तथा सीमावर्ती थाना दिघलबैंक कि पुलिस ने रविवार की रात दिघलबैंक धनतोला सड़क पर कदम चौक के पास संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 132.20 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक और दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर से करीब ढाई किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र के कदम चौक के पास से की गई है। जप्ती कि जानकारी देते हुए 13 वीं वाहनी के सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी कैम्प दिघलबैंक और दिघलबैंक थाना पुलिस ने स्पेशल जॉइंट पेट्रोलिंग पार्टी का गठन करते हुए दिघलबैंक धनतोला सड़क पर जांच करते हुए रविवार की रात साढ़े आठ बजे एक बाइक सवार...