मधुबनी, अक्टूबर 30 -- दरभंगा। खानकाह आलिया समरकंदिया, रहमगंज में चार दिवसीय 132वां उर्स पीर ए तरीकत रहबर ए शरियत आले रसूल सैयद शाह समसूलुल्लाह जान मिस्बाही बाबू हुजूर की सरपरस्ती में और इनकी दुआओं की बरकत से संपन्न हुआ। हजरत मौलाना हाफिज वकारी सैयद शाह नुरुल अमीन की दुआओं से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बाबू हुजूर ने कहा कि उर्स का समापन भीखा शाह सैलानी मजारशरीफ पर हुआ। उन्होंने खानकाह से जुड़े सभी लोगों को उर्स की मुबारकबाद दी। इससे पहले उर्स के तीसरे दिन दोपहर में जलसा और फिर शाम से शुरू हुआ जलसे का खास कार्यक्रम देर रात तक चला। मौके पर खानकाह में पढ़ने वाले 30 बच्चों को उनकी कामयाबी के बाबू हुजूर के हाथों दास्तारबंदी की गई। उन्होंने सभी को मुबारकबाद दी। इस मौके पर भीका शाह सैलानी रहमतुल्लाह अलैहे के मजार पर दुआ से पहले नात पढ़ी गई और...