रिषिकेष, दिसम्बर 26 -- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को लालतप्पड़ माजरी ग्रांट में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी के समक्ष 110 समस्याएं रखीं, जिसमें से 23 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में 1310 लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। शुक्रवार को लालतप्पड़ माजरी ग्रांट के सामुदायिक केंद्र में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर में अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। अपर जिला अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या अनावश्यक लंबित न रहे। उन्होंने शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी क...