काशीपुर, जुलाई 3 -- काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बरखेड़ी पुलिया के पास से ग्राम मुकंदपुर निवासी जसवंत सिंह के कब्जे से 26 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम किलावली, तुमड़िया डाम रोड से बिना नंबर की बाइक पर सवार तुमडिया डाम नं. 2 निवासी प्रिंस के कब्जे से 70 लीटर कच्ची शराब और मंडी गेट के पास से ग्राम सरवरखेड़ा निवासी सुनील कुमार के कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...