लखीसराय, फरवरी 2 -- चानन, निज संवाददाता। चानन पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर किए गए कार्रवाई में शिवडीह गांव के निकट से दो नाबालिक लड़का को बाइक व 130 लीटर महुआ शराब संग गिरफ्तार किया गया। चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर किए गए पुलिसिया कार्रवाई में शिवडीह मोड़ के निकट से किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया निवासी सातो यादव के 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ पियुष कुमार एवं बन्नु थाना क्षेत्र के बन्नु बगीचा गांव निवासी साधु यादव के 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को बाइक व 130 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी को किाोर न्याय बोर्ड लखीसराय भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...