मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में मंगलवार रात पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान ग्रामीण अविनाश चौधरी उर्फ कन्हाई चौधरी के घर से 130 लीटर देसी शराब बरामद हुई। वहीं, घर से शराब निर्माण की सामग्री भी जब्त की गई। इसमें दो गैस सिलेंडर, दो चूल्हा, चार पाइप लगा टीना, 400 लीटर मीठा का घोल शामिल है। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि देसी शराब व निर्माण सामग्री बरामद की गई है। मामले में शराब तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...