औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा स्थित बरवाडीह टोला में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी के दौरान एक घर से 50 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की और मौके से अनीता देवी, पति बाबूलाल भुइयां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके घर से करीब एक हजार लीटर जावा महुआ घोल और शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की। बरामद घोल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने दूसरे घर में भी छापेमारी की, जहां से 80 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब मिली। गृहस्वामी पुलिस को देखकर फरार हो गया। उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों जगहों से कुल 130 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...