वाराणसी, फरवरी 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में सोमवार को 13.5 लाख बच्चों को कृमि मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने मलदहिया स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में कुल उपस्थित 1340 बालिकाओं को दवा खिलाई गयी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं। उनमें खून की कमी हो जाती है, जिसके कारण बच्चे कमजोर होने लगते हैं। दवा खिलाने से बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय राय ने बताया कि करीब पांच लाख बच्चों को शहरी क्षेत्र में तथा ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 8 लाख 50 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाई गय...