हरिद्वार, अगस्त 1 -- नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस ने सिडकुल थाना क्षेत्र में एएनटीएफ, ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 13.47 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि 31 जुलाई की शाम पुलिस को सूचना मिली कि रावली महदूद क्षेत्र में दो युवक स्मैक की खेप के साथ घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...