कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। खेल निदेशालय के निर्देश पर कानपुर में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 13 नवंबर को दोपहर दो बजे से अर्मापुर खेल मैदान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। 14 नवंबर को अर्मापुर खेल मैदान में दोपहर दो बजे से मंडल स्तरीय चयन प्रतियोगिता होगी। उप क्रीडाधिकारी अमित पाल ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लेकर आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...