नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, मुख्य संवाददाता। प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली सरकार वाटर स्प्रिंकलर का सहारा लेगी। राजधानी के 13 सबसे प्रदूषित स्थानों पर वाटर स्प्रिंकलर लगाया जाएगा। सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक यहां वाटर टैंकर के जरिए पानी का छिड़काव होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि वाटर स्प्रिंकलर के जरिए धूल के साथ हवा में मौजूद प्रदूषण पर भी यह कारगर साबित होगा। स्पिरंकलर को बिजली के खंबों पर लगाया जाएगा। एक खंबे पर दोनों तरफ वाटर स्प्रिंकलर लगाया जाएगा। ऊंचाई पर रहने के चलते यह हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों पर कारगर होगा। एक प्वाइंट पर 24 घंटों में करीब 14 लीटर पानी लगेगा। इसके लिए पाइप लाइन को टैंक से जोड़ा जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि वाटर टैंकरों के मुकाबले यह प्रदूषण पर ज्यादा प्रभावी होगा। इस...