कौशाम्बी, अगस्त 17 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के बाबा का पूरा अंधावा स्थित श्री श्याम फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) के प्रबंधक रमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे एक कार पर सवार कुछ लोग उनके पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उस दौरान सेल्समैन अमर सिंह पटेल मौजूद था। कार सवारों ने गाड़ी में रखे गैलन में 13 हजार 48 रुपये का डीजल (148 लीटर) भरवाया। इसके बाद सेल्समैन को चकमा देते हुए तेज रफ्तार में कार लेकर भाग निकले। कार सवारों की यह करतूत पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है। कार सवारों को जल्द ही पकड़कर घटना का राजफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...