अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर। कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों को तोरिया बीज का मिनीकिट वितरित होगा। उपनिदेशक कृषि डा. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत दो किलोग्राम तोरिया बीज का मिनीकिट नि:शुल्क लेने के लिए किसान 13 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक आवेदन आने पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक बीज का मिनीकिट पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से शीघ्र आवेदन करने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...