खगडि़या, अगस्त 4 -- खगड़िया, विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट खगड़िया में तथा अनुमंडलीय सिविल कोर्ट गोगरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 सितंबर को होगा। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार किया जा रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया राजेश कुमार बच्चन के दिशा निर्देश में प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के विभिन्न विभाग यथा बिजली, श्रम, वन, दूरसंचार, माप तौल,नगर परिषद सहित अन्य विभागों के पदाधिका रियों की एक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को निर्देश दिया गया कि विभागों में सुलह योग्य जितने भी मामले हैं उसे चिन्हित करें।उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा ...