मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- कांटी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 13 सितंबर को कांटी आएंगे। सोमवार को पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी, विधान पार्षद मो. कारी सोहैब, राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता व प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही ने प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित आंबेडकर स्मारक पार्क का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे। इस मौके पर सुरेंद्र राय, वीरेश पासवान, शंभू राम, गणेश पासवान, नाथू पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...