नई दिल्ली, जनवरी 30 -- भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे विराट कोहली को क्रिकेट को एन्जॉय करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि कोहली जैसे बल्लेबाज से लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं और इस वजह से वह गेम का ज्यादा लुफ्त नहीं उठाते। कोहली 13 साल बार रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे है। कोहली को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक आए। अरूण जेटली स्टेडियम में गौतम गंभीर स्टैंड खचाखच भरने के बाद बिशन सिंह बेदी स्टेडियम का भी निचला हिस्सा पूरा भर गया। टॉस के समय 12000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर थे। कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की दर्शकों की उम्मीद तुरंत पूरी नहीं हुई क्योंकि दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लेकिन कोहली का मैदान पर होना ही दर्शकों के लिए काफी था। कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उन...