गुड़गांव, सितम्बर 23 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने देशभर में 70 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में कुल तीन हजार 906 शिकायतें और 114 मामले दर्ज हैं। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के विभिन्न साइबर अपराध थानों की टीमों ने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत कर इन आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवराज, अभिषेक, ईनाम जहूर, बैकुंठ गुप्ता, गोविंद सिंह, शबीर खान, शंकर कुमार, अमरेश दास, कमल, सुमित, शुभम राणा, अमरनाथ और चीकू शामिल हैं। इन सभी को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये ठग कई तरह से लोगो...