कौशाम्बी, अगस्त 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले के 13 सरकारी नलकूप ठप हो चुके हैं। विद्युत दोष की वजह से नलकूप बंद चल रहे हैं। कहीं ट्रांसफॉर्मर की दिक्कत है तो कहीं विद्युत केबल में फाल्ट है। विद्युत दोष को दूर करने के लिए एक्सईएन नलकूप ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को ब्योरा भेजा है। लगातार बारिश होने की वजह से ज्यादातर इलाके में किसानों को दिक्कत नहीं है, लेकिन ऊंचाई या कछारी इलाके में किसानों की खेती नलकूप के ही भरोसे होती है। इस समय वह परेशान हैं। मौसम साफ होने के बाद हर जगह किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी। इस समस्या को देखते हुए एक्सईएन नलकूप ने अधीक्षण अभियंता को ठप चल रहे नलकूपों का ब्योरा भेजकर बताया है कि किस नलकूप में क्या समस्या है। एक्सईएन ने अधीक्षण अभियंता से समस्या को दूर कराने की मांग की है। साथ ही बताया कि सिंचाई का समय है। आने ...