अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बुधवार को नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा किए गए कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक द्वारा नगर के महात्मा ज्योतिबा फुले चौक पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व आसपास क्षेत्र में झाड़ू लगाकर किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए जाने के लिए 13 सफाई वाहन नगर की जनता को समर्पित किए गए। जिन्हें प्रभारी मंत्री केपी मलिक, मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा, पालिकाध्यक्ष शशि जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सफाई मित्रों को सम्मानित किया ग...