आजमगढ़, जून 17 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में पंचायत सचिवों के 58 पद रिक्त हैं। 13 पंचायत सचिवों के भरोसे 71 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य चल रहा है। एक पंचायत सचिव को तीन से पांच गांवों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्ष 2022 के बाद शासन स्तर से नया कलस्टर जारी न होने से अधिकतर पंचायत सचिव नदारद रहते हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जहानागंज विकास खंड क्षेत्र में कुल 71 ग्राम पंचायतें हैं। जबकि ब्लाक क्षेत्र में वर्तमान में 13 पंचायत सचिव ही तैनात हैं। 58 ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव के पद काफी अर्से से रिक्त हैं। जिसके चलते प्रत्येक सचिव को तीन से पांच ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक मुख्यालय की दीवार पर वर्ष 2022 का पंचायत सचिवों का कलस्टर अंकित...