फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे की संयुक्त बैठक कैंप कार्यालय पीलू तले चौराहा में हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल की अध्यक्षता में तय किया गया कि दीपावली पर्व के बाद पूजित गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां विभिन्न देवालयों, पीपल, बरगद के पेड़ों के नीचे और घरों में रखी हैं। उनको विधि विधान से गंगा तट पर भू विसर्जन किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि 13 व 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से मूर्तिया एवं निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री को एकत्रित किया जाएगा । जिनका भू विसर्जन भिटौरा के गंगा तट के किनारे किया जाएगा। संजय गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, सुशील गुप्ता फौजी समेत अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...