बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बलिया, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के उद्देश्य से पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ व थानाध्यक्ष विकास कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। साथ ही मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। जबकि, 107 सहित सीसीए-3, 129 बीएनएसएल की कार्रवाई के साथ लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माने की राशि भी वसूली जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शनिवार को पोखरिया पंचायत के विभिन्न वार्डों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि आगामी ...