बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता ने विभिन्न विभागों की ओर से आई जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की गहन समीक्षा की और 13 विभागों के 22 अधिकारियों को लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया। डीएम ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कर प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड करें। किसी भी दशा में शिकायतों को लंबित न रखा जाए। डीएम ने विशेषकर राजस्व, पुलिस, नगर निकाय, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद आदि विभागों को निर्देशित किया कि नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लें। बैठक में उन्होंने 13 विभागों के 22 अधिकारियों द्वारा जनशिकायतों का निस्तारण ठीक प्रकार से नहीं क...