कौशाम्बी, जुलाई 31 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी कस्बा स्थित डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में गुरुवार को इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कोर्स में अध्ययनरत 13 विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट दिया गया। अध्यक्षता कर रहे रिजवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन उर्फ राशिद रिजवी ने कहा कि टैबलेट का उपयोग शिक्षण कार्य के लिए करें। इससे उज्ज्वल भविष्य बनाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ. इश्तियाक अहमद, रजिस्ट्रार डॉ. सरताज आलम, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मंतशा हसीब आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...