पलामू, जून 24 -- मेदिनीनगर/छतरपुर। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मनहु गांव निवासी सतेंद्र यादव, कैलाश यादव एवं जनेश्वर यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तीनों आरोपी 13 वर्षों से फरार चल रहा था। तीनों के खिलाफ न्यायालय ने लाल वारंट जारी किया गया था।पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पलामू जिला के सभी थानों को वर्षों से फरार चल रहे फरारी/वारंटियों को पकड़ने का आदेश दिया गया है। इसी क्रम में छतरपुर थाना क्षेत्र से विभिन्न कांडों में 13 वर्षों से फरार चल रहे लाल वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...