औरैया, दिसम्बर 7 -- बेला थाना क्षेत्र से एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के लापता हो गई। छात्रा के पिता ने गांव के ही एक युवक और उसके तीन साथियों पर अपहरण और घर से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। बेला थाना में दी गई तहरीर के अनुसार शिकायतकर्ता की 13 वर्षीय बेटी को चार दिसंबर की सुबह गांव का रजत उर्फ अर्पित यादव बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर से जाते समय अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात और कुछ नगदी भी ले गई है। शिकायत में कुछ और लोगों का नाम है। जिन पर सहयोग करने का आरोप है। पीड़ित पिता का आरोप है कि जब उन्होंने घटना के संबंध में आरोपियों के परिजनों से बात की। तब आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। बेला थाना पुलिस ने शि...