गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी को एक युवक चार दिन पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी व किशोरी की तलाश शुरू की है। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 अक्तूबर को उसकी पुत्री बिना उसे कुछ बताए कहीं चली गई। खोजबीन करने पर पता चला कि रानीपुर मजरे परसुरामपुर निवासी अंकित पुत्र रामचन्द्र उसकी पुत्री को भगा ले गया है। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...