रुडकी, नवम्बर 23 -- ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने कई जगह छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पाया कि अधिकतर लोग लाइन पर कटिया डालकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। टीम ने नंदपुर गांव में करीब छह लोगों के घर में बिजली की चोरी पकड़ी। टीम ने इन सबकी कटिया जब्त कर ली। इसके बाद कुड़ी नेतवाला में पांच लोगों के घरों में, खड़ंजा में एक, मखियाली कलां में एक और सुल्तानपुर में दो के घर में भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। टीम में विजिलेंस के एई रोबिन सिंह, विकास कुमार, धनंजय कुमार, अनिल सिंह, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह, एसडीओ सचिन सचदेवा, अमी चंद, जेई मनोज कुमार सैनी, पवन सक्सेना, रामकुमार, अनिता काला, सपना रावत, एसआई संजीव त्यागी और लाइन स्टाफ के नौशाद, आस मौहम्मद, मोनू कुमार, सलमान अली शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...