सहरसा, नवम्बर 22 -- सोनवर्षा राज। बसनही थाना पुलिस ने गुरुवार को हाुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के अतलखा गांव में छापेमारी कर करीब 13 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।जबकि अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अतलखा गांव निवासी शिवन यादव का पुत्र खरकन यादव और बाबल यादव उर्फ बबला वर्षों से अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार करता है।सूचना के आधार पर जब पुलिस बल के साथ छापेमारी किया तो मवेशी का चारा वाला घर में मिट्टी और भूसा में छुपकर रखा हुआ 17 बोतल कुल 12.750 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया,जबकि कारोबारी खरकन यादव व बाबल यादव उर्फ बबला भागने में सफल रह। बरामद अवैध शराब को लेकर बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बरामद अवैध शराब व दोन...