अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 13 लाख रुपए का नशीला पदार्थ नष्ट कराया गया। कोतवाली अकबरपुर, टांडा व बसखारी थाने से संबंधित अवैध मादक पदार्थ के संबंध में दर्जन भर मुकदमें पंजीकृत हुए थे। विनष्टीकरण कराए गए नशीले पदार्थों में चार किलो आठ सौ ग्राम गांजा, एक किलो ग्राम चरस, 47.63 ग्राम स्मैक व 20 ग्राम डायजापाम शामिल है। महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के इंसीनेटर के माध्यम से विनिष्टीकरण कराए गए नशीले पदार्थ लम्बे अर्से से थानों पर जमा थे। ऑपरेशन क्लीन विशेष अभियान के अनुपालन एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण हेतु निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में यह कार्रवाई किया गया। जिला स...