कानपुर, फरवरी 7 -- कानपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को जिले के 13 राजकीय विद्यालयों में दीदी प्रेरणा कैंटीनें दी जाएंगी। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने शुक्रवार को लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्यों और विकास भवन के अधिकारियों संग बैठक की। सीडीओ ने अफसरों को निर्देशित किया है कि सोमवार तक चिन्हित राजकीय विद्यालयों के लिए समूहों के आवेदन ले लिए जाएं। डीआईओएस अरुण कुमार से अनुदानित विद्यालयों की सूची मांगी है। इस दौरान जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...