उन्नाव, जून 7 -- उन्नाव। स्टेट हाइवे में शामिल 13 मार्गो को दस मीटर चौड़ा करने के लिए 596 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन हरदयाल अहिरवार ने बताया कि पुरवा मोहनलालगंज मार्ग में आजाद मार्ग चौराहे से पुरवा तक को दस मीटर चौड़ा करने के लिए 141 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा बिठूर चकलवंशी संडीला से मियागंज जाने वाले मार्ग का 72.03 करोड़ से चौड़ीकरण होगा। इसके साथ 11 अन्य मार्गों को सात मीटर से 10 मीटर तक चौड़ा करने के लिए राज्य योजना से प्रस्ताव तैयार कराया गया है। जल्द ही इसे शासन को भेजकर धनराशि की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...