समस्तीपुर, दिसम्बर 13 -- सिंघिया। सरकार की तय शिड्यूल के तहत शनिवार को अंचल कार्यालय में सीओ कुमारी सरिता रानी की अध्यक्षता व पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें पिछ्ले सप्ताह किसी कारणवश जनता दरबार का आयोजन नहीं होने व विधानसभा चुनाव के दौरान लम्बित मामले के कारण फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अंचल परिसर जमीन से संबंधित मामले के निष्पादन को आये लोगों से पटा था। इस दौरान गहमा गहमी के बीच सीओ कुमारी सरिता रानी ने 13 मामले की सुनवाई की। सीओ ने सभी मामले में दोनों पक्षों के साक्ष्य को बारीकी से जांच पड़ताल कर समस्या समाधान करने का प्रयास किया। सीओ ने बताया कि 10 मामले का निष्पादन किया गया। जबकि विभिन्न कारणों से 3 मामले को पेंडिंग में रखा गया। जिसको लेकर नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को पुन: दोनों पक्षों को बुलाने...