कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिटी। कसया थाना क्षेत्र के कुशीनगर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-21 बुद्धनगरी निवासी प्रियेश गोंड ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने पुलिस पर 13 महीने में भी विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल न करने का आरोप लगाया। प्रियेश ने बताया कि कसया तहसील के तीन लेखपालों पर थाने में 17 अगस्त, 2024 को मुकदमा दर्ज हुआ था। बिना ऑनलाइन आवेदन किए गोंड जाति का फर्जी नाम-पता व कूटरचित तरीके से कागजात तैयार कर जाति प्रमाण पत्र बनवा दिए थे। उन्होंने बताया कि 13 माह बाद भी सीओ खड्डा द्वारा धोखाधड़ी की धारा बढ़ाकर अब तक न्यायालय में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। उन्होंने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...